झिंझाना 17 नवंबर। वरिष्ठ पत्रकार एवं एडवोकेट के निधन पर पत्रकार बंधुओं ने शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


खतौली निवासी मनोज़ भाटिया एडवोकेट पत्रकारिता जगत में अपनी एक अलग पहचान रखते थे। पिता इन्द्रदेव भाटिया के सर्वगवास होने के बाद वह मेडिकल स्टोर के साथ खतौली तहसील में अधिवक्ता का कार्य भी करते रहे। अनेक धार्मिक संगठनों से भी जुड़े थे। वरिष्ठ पत्रकार के निधन से पत्रकार जगत में शौक छा गया। कस्बा झिंझाना में भाटिया के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन तस्लीम के निवास स्थान पर किया गया। जिसमें प्रेम चन्द वर्मा ,सलेक चंद वर्मा, विनोद जैन,विपिन शर्मा,राकेश वर्मा , तस्लीम आलम ,रविन्द्र राणा , अमित गोयल , नरेन्द्र चिकारा , सजंय शर्मा ,अमित कुमार शर्मा , नेत्रपाल आर्य ,महेरबान कुरेशी नाज़िम राणा , डाक्टर अजमत उल्ला खान , यूसफ़ त्यागी , यश शर्मा , डाक्टर सादिक़ चौधरी , राम कुमार कश्यप , आदि पत्रकार उपस्थित रहे एवं दिवंगत की आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।

       उधर भाटिया के लिए करनाल में वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद आलम के निवास स्थान पर भी एक शौक सभा अयोयजित की गई। जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। वक्ताओं ने कहा कि भाटिया की याद हमेशा रहेगी। शौक सभा में खुर्शीद आलम ,जीतेन्द्र तुली ,आशुतोष गौतम ,पवन कुमार शर्मा ,शैलेंद्र जैन , मुशर्रफ राणा , कदम सिंह , रमेश सैनी उपस्थित रहे। 

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment