राजनीति इच्छाशक्ति वाली सरकार अपने फैसलों से कैसे राजनीति की दशा-दिशा बदल सकती है।


 राष्ट्र ही सर्वोपरि है। कोरोना संकट काल में भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्र हित के कार्यो को तेजी के साथ संचालित किया जा रहा है और आज अगर यह सब सम्भव हो पाया है तो उसका सारा श्रेय देश के प्रथम नागरिक मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जाता है। उक्त उद्गार भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल शामली द्वारा आयोजित पंच दिवसीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्व निधि रोजगार योजना सिक्योरिटी फ्री लोन आवेदन पत्र जमा कराने के लिए लगाए गऐ ‘‘ तृतीय सहायता शिविर’’ के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्री अरविन्द संगल निर्वतमान चेयरमैन नगर पालिका परिषद शामली ने व्यक्त किये। 

शिविर के तृतीय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल शामली की अध्यक्ष श्रीमती मीनू संगल ने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा गरीब रेहडी, ठेली व पटरी के किनारे कार्य करने वाले कामगारों के लिए बिना गारंटी के 10,000/-रूपये का लोन हेतु शामली नगर में पंच दिवसीय लोन सहायता शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। यह सभी कैम्प 24.08.2020 से शुरू होकर दिनांक 28.08.2020, 5 दिनों में सम्पन्न होगे। सभी पाॅचों शिविरों को नगर के अलग-अगल स्थानों पर



 लगाये जा रहे है, जिसमें शहर के किसी भी कोने से आने वाले रेहडी/ठेली लगाने वाले व्यक्ति को लोन सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जा सकेगी तथा उसका फार्म भरवाकर भेजा जायेगा। हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि शामली नगर का कोई भी रेहडी/ठेली/पटरी लगाने वाला प्रत्येक व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकें क्योंकि कोरोना वायरस के कारण आज देश ही नहीं अपतिु पूरे विश्व की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गयी है। आज यह तीसरा शिविर है, चैथा शिविर कल नयी मंडी में व पाॅंचवा शिविर परसो 28/08/2020 को शौर्य पैलेस पर लगया जायेंगा।  कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री श्री योगेन्द्र निर्वाल जी संजीव लोहान  किया गया तथा आज के कार्यक्रम के संयोजक नगर उपाध्यक्ष सतीश धीमान व नगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनीष भटनागर रहे। कार्यक्रम सहसंयोजक राकेश जागिंड, अरूण छाबडा, सुभाष चन्द व अजय आर्ये। कार्यक्रम में उमेश संगल, नीरज गौतम, ब्रजमोहन शर्मा, संजय बंसल, डाॅ0 नितिन वत्स, मनोज कश्यप, सन्नी शर्मा आदि उपस्थित रहे। 


(अमित उपाध्याय)

नगर मीडिया प्रभारी,

भारतीय जनता पार्टी नगर शामली ।

नोट:- सम्बन्धित  न्यूज ई-मेल  arvin_rc@yahoo.com से भेज दिए गए है।

No comments:

Post a Comment