नेपाल सीमा पर स्थित कस्बा नगर पंचायत बढनी के चेयरमैन निसार अहमद बागी कोरोनो वायरस से नगर वासियों को बचाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं

सग़ीर ए ख़ाकसार
सिद्धार्थ नगर।भारत नेपाल सीमा पर स्थित कस्बा नगर पंचायत बढनी के चेयरमैन निसार अहमद बागी कोरोनो वायरस से नगर

वासियों को बचाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।वो रात दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं।नगर वासियों को इस महामारी से जागरूक करने की बात

हो,नगर में सफाई,दवा इत्यादि के छिड़काव की बात हो वो हर जगह तत्पर नज़र आते हैं।

ऐसे विषम परिस्थितियों में नगर के  चेयरमैन  निसार अहमद बागी का यह कार्य सराहनीय है।बढनी के युवा नेता  मुजीबुल्लाह खान कहते हैं

कि चेयरमैन मुश्किल की घड़ी में अवाम के साथ खड़े हैं।नवार्ड नंबर 10 के निवासी व युवा नेता शेखर पांडेय कहते हैं कि चेयरमैन निसार

बागी एक ज़मीनी और जुनूनी जन प्रतिनिधि है।जनसरोकार से जुड़े कार्य उनकी प्राथमिकता में हैं

चेयरमैन निसार बागी ने कहा कि देश के लिए यह मुश्किल घड़ी है।जनता से मेरी अपील है कि सरकार के आदेशों का पालन करें ।

घर मे रहे सुरक्षित रहें।नगर पंचायत बढनी हमेशा आपकी सेवा के

लिए तत्पर है।कोई भी समस्या हो,तुरन्त संपर्क करें
समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।

No comments:

Post a Comment