भारत सरकार द्वारा परिवारों और समाज पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार की ऑनलाइन जुआ (Games) गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी सामाजिक जिम्मेदारी को आगे बढ़ाते हुए आज दिनांक 10 सितंबर 2025, बुधवार को इंडियन पोटाश लिमिटेड की शुगर इकाई रोहाना कलां में विशेष शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में इकाई प्रमुख श्री लोकेश कुमार के नेतृत्व में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस सामाजिक बुराई के खिलाफ एकजुटता दिखाई।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक (मा0संसा0/विधि) श्री आर0के0 तिवारी ने शपथ पत्र पढ़कर उपस्थित सभी को जुए की लत से दूर रहने एवं समाज को इसके प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति
- श्री रामबीर लल्लर – विभागाध्यक्ष (यांत्रिकी)
- श्री अरविन्द कुमार – वरिष्ठ प्रबंधक (गन्ना)
- श्री पंकज बालियान – विभागाध्यक्ष (उत्पादन)
- श्री तरूण कुमार गौड़ – प्रबंधक (लेखा)
सहित अन्य सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर सभी ने संकल्प लिया कि वे स्वयं तो इस बुरी आदत से दूर रहेंगे ही, साथ ही समाज में भी इसके खिलाफ जनजागरूकता फैलाएंगे।
ऑनलाइन जुए की लत आज नई पीढ़ी को सबसे अधिक प्रभावित कर रही है। यह न केवल आर्थिक संकट पैदा कर रही है बल्कि परिवारिक और सामाजिक ताने-बाने को भी कमजोर कर रही है। ऐसे में इस तरह की शपथ ग्रहण पहलें एक स्वस्थ समाज की दिशा में सार्थक कदम कही जा सकती हैं।
✍️ "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com
#samjhobharat
No comments:
Post a Comment