मानसून सत्र में पत्रकार सैय्यद मुजम्मिल हुसैन की सक्रिय मौजूदगी: विधानसभा से सीधा रिपोर्ट

लखनऊ, 11 अगस्त।

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बहुप्रतीक्षित मानसून सत्र आज से प्रारंभ हो गया। राजधानी लखनऊ का विधानसभा भवन सुबह से ही राजनीतिक गतिविधियों और मीडिया कवरेज के उत्साह से सराबोर रहा। विपक्ष और सत्ता पक्ष, दोनों के सुर में राजनीतिक हलचल स्पष्ट दिखाई दी, वहीं दूसरी ओर विधानसभा परिसर में पत्रकारों की सक्रियता भी अपने चरम पर रही।

दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र के मान्यता प्राप्त राज्य मुख्यालय पत्रकार सैय्यद मुजम्मिल हुसैन ने सत्र के पहले ही दिन से लगातार विधानसभा में मौजूद रहकर अहम खबरों को अपने पाठकों तक पहुँचाने का काम किया। कैमरा, नोटपैड और पैनी नज़र के साथ उनकी मौजूदगी ने इस बात का अहसास दिलाया कि लोकतंत्र के इस मंदिर से जनता को सटीक और समय पर खबर पहुँचाना मीडिया का सबसे अहम दायित्व है।

इसके साथ ही, मान्यता प्राप्त राज्य मुख्यालय संवाददाता समिति, उत्तर प्रदेश के संयुक्त सचिव और वरिष्ठ राज्य मुख्यालय पत्रकार श्री अनिल कुमार सैनी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ अनेक अनुभवी और युवा पत्रकार बंधु भी विधानसभा में सक्रिय रूप से रिपोर्टिंग में जुटे रहे। यह न केवल मीडिया की मजबूत उपस्थिति का प्रतीक था, बल्कि लोकतांत्रिक विमर्श में पत्रकारिता की अपरिहार्य भूमिका को भी उजागर करता है।

सत्र के दौरान मीडिया दीर्घा में बैठकर, पत्रकारों ने प्रश्नोत्तर, बहस और विधायी कार्यवाही को बारीकी से नोट किया। विधानभवन के गलियारों में नेताओं और पत्रकारों के बीच होने वाली त्वरित चर्चाओं ने समाचार के नए आयाम गढ़े।

राजनीतिक घटनाक्रम को सही दृष्टिकोण और तथ्यों के साथ जनता तक पहुँचाने का यह काम लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की जीवंतता का प्रमाण है।

रिपोर्ट: ज़मीर आलम
समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 8010884848 | 🌐 www.samjhobharat.com | ✉️ samjhobharat@gmail.com



No comments:

Post a Comment