⚡ खुले में ट्रांसफार्मर: मौत का खुला जाल, तीन की जान लेने के बाद भी नहीं जागा बिजली विभाग

रिपोर्ट: पंकज उपाध्याय, थानाभवन (शामली)

जनपद शामली के थानाभवन नगर के मोहल्ला छिपियान में खुले में रखा ट्रांसफार्मर लोगों की जान के लिए खतरा बन चुका है। बरसात के मौसम में यह खतरा और भी बढ़ गया है। अब तक पीतम, सुनीता (पत्नी राजकुमार) और एक अन्य व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो चुकी है, लेकिन बिजली विभाग अब भी कुम्भकर्णी नींद सो रहा है।

⚠ खतरे की जद में छात्र-छात्राएं और राहगीर

इस रोड पर तीन कॉलेज होने के कारण रोजाना बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं गुजरते हैं। बारिश में गीली जमीन और खुले तार किसी भी समय बड़ा हादसा करा सकते हैं। आसपास के लोगों को तो रोजाना करंट का भय बना रहता है। यहां तक कि कई गोवंश भी पहले करंट की चपेट में आ चुके हैं।

📢 मोहल्लेवासियों का गुस्सा, बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे

स्थानीय लोग और महिलाएं कई बार बिजली विभाग को शिकायत कर चुकी हैं। हर बार अवर अभियंता (एसडीओ) विकास कुमार से आश्वासन तो मिलता है, लेकिन समाधान नहीं। अब मोहल्लेवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर सुरक्षा घेरा तुरंत नहीं लगाया गया तो बड़ा आंदोलन होगा।

🌧 बारिश में बढ़ा खतरा, किसी भी वक्त हो सकता है हादसा

खुले में रखे ट्रांसफार्मर से करंट लगने, आग लगने और जान-माल के नुकसान की आशंका हमेशा बनी रहती है। बरसात के दिनों में यह खतरा दोगुना हो गया है। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, सभी को इस रास्ते से गुजरने में डर लगता है।

स्थानीय लोगों की मांग:

  • ट्रांसफार्मर के चारों ओर मजबूत सुरक्षा घेरा लगाया जाए।
  • बारिश से बचाव के लिए कवरिंग की जाए।
  • बिजली विभाग जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करे।

स्थानीय लोग बोले:

"हर बार कहा जाता है कि जल्द समाधान होगा, लेकिन सालों से कुछ नहीं हुआ। हमारी जान जोखिम में है और बिजली विभाग आंख मूंदे बैठा है।"

समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
थानाभवन, शामली, उत्तर प्रदेश से
पत्रकार – पंकज उपाध्याय
#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com


No comments:

Post a Comment