जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा बाढ़ ग्रस्त ग्रामों रावली एवं ब्रह्मपुरी का ट्रैक्टर से किया गया निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए ग्राम रावली में शुरू किया गया रसोई का संचालन

 


बिजनौर 08 अगस्त, 2025ः- जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर द्वारा आज पूर्वाहन तहसील सदर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों ग्राम रावली एवं ग्राम ब्रह्मपुरी का ट्रैक्टर से निरीक्षण किया गया तथा बाढ़ प्रभावित लोगों को राशन किट वितरित की गई।


इस अवसर पर उन्होंने मोटर बोट द्वारा मालन और गंगा नदी के जल स्तर का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्मृति मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। 


जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने बताया कि रावली गाँव में बाढ़ प्रभावित ज़रूरतमंद लोगों के लिए   रसोई शुरू की गई है, जिसमें लोगों को ताजा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ विस्थापितों की हर संभव सहायता करें और विशेष रूप से उनको खाद्यान्न की कमी न होने दें। इसी के साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिए उनके पशुओं के चारे की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने गंगा और मालन नदी के प्रवाह का जायजा लेने के बाद ग्राम वासियों का आवाहन किया कि बढ़े हुए जल स्तर के दृष्टिगत किसी भी अवस्था में पानी में न जाएं और न ही अपने मवेशियों को पानी में ले जाएं।



उन्होंने राशन किट वितरण के दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन उनके सहयोग और उनकी सहायता के लिए प्रतिबद्ध है तथा उनकी किसी भी प्रकार की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निदान किया जाएगा।


@ SAMJHO BHARAT 

Nitin Chauhan -7017912134


No comments:

Post a Comment