जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर द्वारा आज मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया गया।

 




बिजनौर 07 अगस्त, 2025ः- जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर द्वारा आज मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया गया। गंगा बैराज में पहाड़ से पानी अधिक आने के कारण सड़क के क्षतिग्रस्त होने तथा सड़कों पर पानी के प्रवाह के दृष्टिगत मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न होने पाए। उन्होंने बताया कि सड़कों पर फंसे यात्रियों को ट्रैक्टर के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। 


तदुपरांत जिलाधिकारी श्रीमती कौर द्वारा बाढ़ से प्रभावित चांदपुर तहसील के ग्राम मीरापुर सीकरी का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ग्राम मीरपुर सीकरी में मोटर बोर्ड से पहुंची तथा प्रभावित ग्राम का बारीकी के साथ मुआयना किया ग्राम वासी घरों की छतों पर प्रवास किए हुए पाए गए। उक्त स्थिति की दृष्टिगत उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया



कि ग्राम वासियों के लिए शुद्ध पेयजल गैस आदि की व्यवस्था की जाए तथा पशुओं के लिए चारे की भी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम मीरपुर सीकरी सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं का टीकाकरण कराएं। उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर प्रभावित लोगों को राहत सामग्री पहुंचना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्मृति मिश्रा, उप जिलाधिकारी बिजनौर एवं चांदपुर, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। 

@ SAMJHO BHARAT 

Nitin Chauhan -7017912134


No comments:

Post a Comment