पिरान कलियर रहमतपुर रोड SBI बैंक के पास साबरी सोलर सोल्यूशन के कार्यालय के उद्घाटन में मुख्य अतिथि पिरान कलियर विधायक हाज़ी फुरकान अहमद,और एसबीआई बैंक शाखा के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार शाह ने फीता काटकर किया।इस दौरान नगर पंचायत पिरान कलियर वासियों सहित अन्य क्षेत्र के लोग भी काफ़ी संख्य मौजूद रहे।
इस मौक़े पर क्षेत्र के लोगों को सोलर सॉल्यूशन के बारे में भी अवगत कराया गया पिरान कलियर में रहमतपुर रोड SBI बैंक के पास साबरी सोलर सॉल्यूशन के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पिरान कलियर विधायक हाज़ी फुरकान अहमद ने कहा कि क्षेत्र में साबरी सोलर सॉल्यूशन का कार्यालय खुलने से लोगों को काफ़ी राहत मिलेगी और अब इसके लिए क्षेत्रीय लोगों को अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा।
वहीं एसबीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार शाह ने बताया है कि "पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना" के तहत केंद्र सरकार की ओर से 85,800 रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। यह योजना घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए है।जिससे बिजली बिलों में काफ़ी बचत होगी। साबरी सोलर सोल्यूशन ऑनर नाज़िम त्यागी प्रमुख,और कासिम खान ने बताया की क्षेत्रवासी अपनी मकान दुकान की छतों पर सोलर पैनल लगाकर अपने बढ़ते हुए बिजली बिल को कम कर सकते हैं।
हमारे पास सभी कम्पनीयों के सोलर पैनल,मीटर की सुविधा भी बहुत कम दामों में सभी आस पास के क्षेत्रवासियों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।इसके अलावा लोन की सुविधा भी उपलब्ध हैं।इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए पिरान कलियर, रुड़की, उत्तराखंड से पत्रकार तसलीम अहमद की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
www.samjhobharat.com
samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment