श्रीकृष्ण की छठी महोत्सव पर भंडारा – श्रद्धा, सेवा और भव्यता का अद्भुत संगम

कांधला (शामली)। भक्ति, श्रद्धा और सेवा का अनोखा संगम उस समय देखने को मिला जब कस्बे के मोहल्ला रायजादगान स्थित सिद्धपीठ प्राचीन श्री शाकुंभरी देवी भवन में श्रीकृष्ण छठी महोत्सव बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति की।

विधिवत पूजा और कन्या पूजन

भंडारे से पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष डॉ. रश्मिकांत जैन एवं नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी पूर्णिमा ने माता शाकुंभरी देवी व भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर विशेष कन्या पूजन का आयोजन भी हुआ, जिसे भाजपा नगर उपाध्यक्ष प्रतिभा उर्फ सिमरन ने संपन्न कराया।

सेवा भावना बनी आकर्षण का केंद्र

मंदिर की परंपरा को निभाते हुए इस बार प्रसाद किसी पेशेवर हलवाई से नहीं बनवाया गया। बल्कि, मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने स्वयं अपने हाथों से कढ़ी-चावल का प्रसाद तैयार किया।
प्रसाद निर्माण में मुख्य भूमिका विनीत शर्मा, शिवा कौशिक, मोहित गर्ग और आशु तोमर की रही। यह सेवा भावना श्रद्धालुओं के बीच चर्चा और आकर्षण का विषय बनी रही।

भक्तिभाव से भरा वातावरण

कार्यक्रम की भव्यता को और भी ऊँचाई पर पहुँचाया ट्रस्ट एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने।
इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष ब्रह्मचारी आशुतोष महाराज, भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. रश्मिकांत जैन, ईओ पूर्णिमा, मुख्य लिपिक अशोक कुमार, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक शैशील मलिक, अमरेश बाबू, ट्रस्ट लेखनिरीक्षक अरविंद कंसल, ट्रस्ट प्रबंधक अंकुर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंशुल नामदेव, सह-कोषाध्यक्ष सचिन अरोड़ा, उपाध्यक्ष सुधीर सैनी, मंत्री नितिन चावला, वार्ड 11 सभासद प्रदीप भार्गव, भाजपा महामंत्री दीपक गुप्ता, सदस्य रामकुमार भार्गव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

मंदिर में गूँजते भजन, श्रद्धालुओं की भीड़, कन्याओं का पूजन और भंडारे की सेवा ने वातावरण को आध्यात्मिक और भक्तिमय बना दिया।


✍️ “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📍 शामली, उत्तर प्रदेश से रिपोर्ट – जिला ब्यूरो-चीफ शौकीन सिद्दीकी
🎥 कैमरामैन – रामकुमार चौहान
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com


No comments:

Post a Comment