पत्रकार पर हमले के विरोध में शामली में पत्रकारों का फूटा ग़ुस्सा, भू-माफिया पर मुक़दमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग

शामली। फतेहपुर में पत्रकार करम मोहम्मद पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पत्रकारों में भारी आक्रोश है। इसी को लेकर संयुक्त पत्रकार महासभा द्वारा बुधवार को एक जोरदार विरोध दर्ज कराया गया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन शामली के अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार को सौंपा गया।

ज्ञापन में बताया गया कि फतेहपुर के मोहल्ला सैयद वाला निवासी पत्रकार करम मोहम्मद पुत्र मरहूम गुलाम मुर्तजा पर दिनांक 16 जून 2025 को सुबह लगभग 11:00 बजे के करीब हमला हुआ। यह हमला उस समय हुआ जब पत्रकार करम मोहम्मद, डॉक्टर जे.के. उमराव अस्पताल की गली से जेल की ओर जा रहे थे।

आरोप है कि यह हमला कुलदीप कुमार नामक अपराधी द्वारा भूमाफिया व गैंगस्टर हाजी रजा के इशारे पर किया गया। हमलावरों ने रास्ता रोककर पत्रकार पर जानलेवा हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पत्रकार संगठनों ने इस हमले को पत्रकारिता पर हमला करार देते हुए इसकी घोर निंदा की।

संयुक्त पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद, कार्यालय फस्ट फ्लोर करीम कॉम्पलेक्स, अहिल्याबाई चौक, मुजफ्फरनगर से जारी बयान में कहा गया कि यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि बोलने की आज़ादी और स्वतंत्र पत्रकारिता की आवाज को दबाने की साजिश है।

पत्रकार महासभा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में मांग की है कि आरोपी कुलदीप कुमार व साजिशकर्ता हाजी रजा के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से मुक़दमा दर्ज किया जाए और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाए, ताकि पीड़ित पत्रकार को न्याय मिल सके और प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ज्ञापन देने वालों में संगठन के मण्डल प्रभारी हिमांशी अग्रवाल, अश्वनी नामदेव, मनीष मित्तल, पुनीत गोयल, जिला अध्यक्ष शामली और तहसील प्रभारी प्रभारी कैराना,  फरमान चौधरी सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे।

पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।

No comments:

Post a Comment