शामली में डूडा विभाग के सचिव पर महिला शोषण के आरोप

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में डूडा विभाग के सचिव गोपाल गिरि पर एक महिला ने शोषण का आरोप लगाया है। महिला बेबी कश्यप ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया कि सचिव गोपाल गिरि ने उन्हें रोजगार का झांसा देकर शोषण किया।

*क्या है मामला?*

महिला बेबी कश्यप ने बताया कि वह डूडा विभाग में लगभग 5 सालों से कार्यरत हैं और उन्होंने महिलाओं को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए काम किया। सचिव गोपाल गिरि ने उन्हें आश्वासन दिया था कि अगर वह महिलाओं को समूह बनाकर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगी, तो उन्हें अच्छी कमाई होगी। महिला ने लगभग 800 से ज्यादा महिलाओं को समूह में जोड़ा, लेकिन जब उन्होंने अपने काम के पैसे की मांग की, तो सचिव ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया।

*महिला के आरोप*

-
सचिव गोपाल गिरि ने महिला का एक शहरी आजीविका केंद्र का खाता खोला, जिसमें केवल पैसे जमा किए जा सकते हैं, लेकिन निकाले नहीं जा सकते।
- सचिव ने महिला के साथ अभद्रता की और उन्हें अनपढ़, गँवार कहा।
- सचिव ने महिला का शोषण किया और उनके खोले खाते से कई बार पैसे निकाले।
- डूडा विभाग में भ्रष्टाचार के अनेक आरोप हैं और सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना में भी घूस लेकर अपात्रों को लाभ दिया।

*न्याय की मांग*

महिला बेबी कश्यप ने जिलाधिकारी से न्याय की मांग की है और कहा है कि वह दर-दर भटक रही है, लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिला है।
अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है ।
समझो भारत से शौकीन सिद्दीकी की रिपोर्ट, समझो भारत पर समाचार प्रकाशित कराने के लिए डॉयल करें या व्हाट्सएप मैसेज भेजें - 8010884848 

No comments:

Post a Comment