सालाना जलसा में बिजली व्यवस्था को लेकर सौंपा ज्ञापन

गुरुवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन पार्टी के जिला अध्यक्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम के नेतृत्व में ग्राम वासियों ने विद्युत विभाग उपकेंद्र केरटू को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में अवगत कराया गया कि गांव बिडोली सादात में मदरसा अजमुतूल उलूम इस्लामिया में एक जलसा का आयोजन किया जा रहा है, जो शुक्रवार सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगा।

*विद्युत विभाग से मांग*

ज्ञापन में विद्युत विभाग से मांग की गई है कि जलसे के दौरान बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक दी जाए। विद्युत विभाग उपकेंद्र केरटू पर मौजूद सोराज ऑपरेटर ने समय पर सुचारू रूप से बिजली देने का आश्वासन दिया है।

*ज्ञापन देने वालों की सूची*

ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम, नासिर अली, पत्रकार शाकिर अली, मोहम्मद मेहंदी, मोहर्रम अली, शाहनवाज आदि मौजूद रहे।

*निष्कर्ष*

ग्राम वासियों की मांग पर विद्युत विभाग ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और जलसे के दौरान बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से देने का आश्वासन दिया है। इससे जलसे के आयोजन में मदद मिलेगी और आयोजकों को अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में आसानी होगी। समझो भारत से शाकिर अली
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment