बिड़ौली। बिडौली सादात में शुक्रवार को सालाना जलसे का आयोजन किया। मौलाना ने लोगों से कहा कि तालीम के बिना मनुष्य में तरक्की और जीने का सलीका नहीं आ सकता। अभिभावक अपने बच्चों को दीनी और दुनियावी तालीम दिलाएं।
ग्राम बिडौली सादात स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया अजमातुल उलूम में सालाना जलसे में दस बच्चों ने कुरान ए पाक मुकम्मल किया, जिन्हें दस्तार बंदी यानी पगड़ी बांधने की रस्म की गई। कैराना से आए मौलाना इलयास ने फरमाया कि बिना तालीम के कोई भी कौम तरक्की नहीं कर सकती।
मौलाना अजीमुद्दीन ने कहा कि वह अच्छे अखलाक पेश कर अपना मजहबी फर्ज अदा करें और नशाखोरी जैसी गंभीर बुराइयों से बचने की अपील की। कार्यक्रम में मौलाना साबिर गंगोवी ने लड्कियों की तालीम पर जोर दिया और छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जलसा के दौरान सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा मदरसे के पास मीठे शरबत का केम्प लगाया जिसमें आने जाने वाले मेहमानों का स्वागत कर उन्हें शरबत वितरण किया गर्मी के इस मौसम में मीठे शर्बत के केम्प लगाने वाले पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को लोगो ने अपनी नेक दुआओं से नवाजा। मीठे शर्बत केम्प दौरान,मोहम्मद मुस्तकिम वार्ड अध्यक्ष,मोहम्मद गुलबहार ब्रांच उपाध्यक्ष,मोहम्मद साजिद ब्रांच सचिवb,मोहम्मद दाऊद ब्रांच सचिव,मोहम्मद मुजम्मिल ब्रांच कोषाध्यक्ष,आदि का सहयोग रहा। समझो भारत से शाकिर अली
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment