माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल विकास एवं उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार) शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री जयंत चौधरी द्वारा निर्धारित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम मधुसुदनपुर देवीदास में भूमि पूजन एवं हवन कर केंद्रीय विद्यालय की आधारशिला रखी गई,

 




बिजनौर- 21 जून, 2025:- माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल विकास एवं उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार) शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री जयंत चौधरी द्वारा निर्धारित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम मधुसुदनपुर देवीदास में भूमि पूजन एवं हवन कर केंद्रीय विद्यालय की आधारशिला रखी गई, उसके बाद उनके द्वारा ग्राम स्वाहेड़ी खुर्द स्थित लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र में अस्थाई केंद्रीय विद्यालय का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर माननीय सांसद बिजनौर चंदन चौहान, माननीय विधायक बिजनौर श्रीमती सूचि चौधरी, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह,अपर जिलाधिकारी वान्या सिंह,


जॉइंट कमिश्नर केंद्रीय विद्यालय संगठन दीपेश गहलोत, सहायक कमिश्नर केंद्रीय विद्यालय संगठन आगरा तथा श्रीमती रानी रंगीली सहायक कमिश्नर केंद्रीय विद्यालय आगरा, उप जिलाधिकारी नजीबाबाद विजय शंकर पाण्डेय, उप जिला मजिस्ट्रेट हर्ष चावला, तहसीलदार सदर अमरपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


इस अवसर पर माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल विकास एवं उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार शिक्षा एवं विकास के प्रति अत्यंत गंभीर एवं प्रयत्नशील  हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में शासन द्वारा अनुमोदित केंद्रीय विद्यालय की श्रृंखला में सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय की आधारशिला बिजनौर में रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में केंद्रीय विद्यालय स्थापना के लिए स्थानीय वासियों की मांग बहुत पुरानी थी, जिसके सापेक्ष केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बिजनौर वासियों को यह तोहफा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक भव्य परिसर में संचालित होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के युवा वर्ग को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का बेहतर वातावरण मिलेगा और उनका शैक्षिक विकास सशक्त होगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में शिक्षण का कार्य यथाशीघ्र शुरू कर दिया जाएगा और केंद्रीय विद्यालय के स्थाई भवन के निर्माण पूर्ण होने तक अस्थाई रूप से लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र, स्वाहेडी में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।


@ SAMJHO BHARAT 

Nitin Chauhan -7017912134

             


No comments:

Post a Comment