बिडोली (झिंझाना)। मोहर्रम के पवित्र अवसर पर झिंझाना क्षेत्र के गांव बिडोली सादात में सुरक्षा और साफ-सफाई के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। गांव के मुख्य चौक, इमाम बारगाह चौक और प्रमुख गलियों में लगभग पाँच सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से निगरानी रखी जाएगी।
इसके अतिरिक्त, मोहर्रम से पूर्व गांव में सफाई अभियान भी चलाया गया, जिसमें गलियों और नालियों की विशेष सफाई कराई गई। यह सभी कार्य वर्तमान ग्राम प्रधान कपिल कुमार की देखरेख में संपन्न हुए हैं।
पूर्व प्रधान फज़ल अली उर्फ अच्छू मिया तथा अंजुमन-ए-सज्जादिया के सदस्यों ने ग्राम प्रधान कपिल कुमार का आभार व्यक्त करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। ग्राम प्रधान कपिल कुमार ने आश्वासन दिया कि गांव की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
इस अवसर पर अंजुमन-ए-सज्जादिया के सदस्य फज़ल अली उर्फ अच्छू मिया, मोलाना हाशिम शाह, सज्जाद मिया, सेफ अली, मोहम्मद, हसन रज़ा, मिस्री, शिव कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: शाकिर अली, समझो भारत
📞 Mob: 8010884848
No comments:
Post a Comment