कैराना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 वर्षों की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “विकसित भारत का अमृत काल” के अंतर्गत विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन नगर के बाबू हुकुम सिंह शक्ति केंद्र (शक्ति केंद्र संयोजक रणवीर कश्यप के आवास) पर भव्य रूप से संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं बीते ग्यारह वर्षों की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मत्स्य प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक डॉ. श्रीपाल कश्यप ने योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास की एक नई परिभाषा गढ़ी है। उन्होंने उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया, महिला सशक्तिकरण जैसे ऐतिहासिक कार्यों का उल्लेख किया।
सभा के दौरान देश को सुदृढ़ बनाने, नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, स्वच्छता अपनाने तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ लगाने का सामूहिक रूप से संकल्प भी लिया गया। सभी उपस्थित जनों ने हाथ उठाकर इस संकल्प को दोहराया और प्रधानमंत्री मोदी के “विकसित भारत” के संकल्प को मजबूती देने की बात कही।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल चौहान, मण्डल अध्यक्ष अतुल मित्तल, जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा दीपक चंद्रा, कार्यक्रम संयोजक संजीव कश्यप, प्रदीप राणा, आलोक चौहान, अवधेश मित्तल, धर्मवीर वाल्मीकि, राकेश गोयल, नवीन अग्रवाल, संत कुमार गर्ग, धनीराम कश्यप, अरुण प्रकाश राय, सुरेश सैनी, रामकुमार सिंघल, कुलदीप कश्यप, लखन कश्यप, प्रमोद जी, श्रीमती पुष्पा देवी, श्रीमती रश्मि सैनी सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।
सभा के अंत में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से माहौल देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया। यह आयोजन भाजपा के संगठित प्रयासों और स्थानीय नेतृत्व की सक्रियता का प्रमाण बनकर सामने आया, जिसमें जन-जन को केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ने का संदेश स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। रिपोर्ट गुलवेज आलम कैराना
No comments:
Post a Comment