आगामी 25 जून को भारतीय किसान यूनियन तोमर बाबरी उपकेंद्र बिजली घर पर करेगा धरना प्रदर्शन।।

भारतीय किसान यूनियन तोमर ने बाबरी उपकेंद्र बिजली घर पर धरना प्रदर्शन की घोषणा की है। यह धरना प्रदर्शन 25 जून को विद्युत विभाग की तानाशाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ किया जाएगा।

*धरना प्रदर्शन की वजहें:*

- विद्युत विभाग की तानाशाही और भ्रष्टाचार
- बिजली विभाग द्वारा अवैध उगाही और स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट

*जिशान चौधरी का आह्वान:*

भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा जिला अध्यक्ष जिशान चौधरी ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपनी तैयारी करें और 25 जून को बाबरी बिजली घर पर पहुंचें। इससे पहले भी भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा ने झिंझाना में बिजली घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया था और लाइनमैनों पर अवैध उगाही और स्मार्ट मीटर के खिलाफ लूट का आरोप लगाया था ¹.

No comments:

Post a Comment