पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के भीतर जो एयर स्ट्राइक की है उससे पूरे देश में सरकार की कारवाई को सराहा जा रहा है l यूपी जनपद शामली शहर के मौहल्ला काजीवाडा में वी वी इण्टर कॉलेज रोड पर भाजपा जिला महामंत्री अल्प संख्यकमोर्चा सलमान अहमद के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने आतंकी ठिकानों पर हुई कार्रवाई पर खुशी जाहिर करते हुए मिठाई बांटी और कहा कि भारतीय सेना और वायु सेना ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर देश की बेटियों का सिंदूर उजाड़ने वालो को बताया है पाकिस्तान होश में आ जाओ यह नया भारत है यह घर में घुसता भी है और मारता भी है में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व गृह मंत्री मां श्री अमित शाह जी से अपील करता हूं कि पाकिस्तान में बैठे इन आतंकवादियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक कर आतंकवाद को हमेशा हमेशा के लिए ख़त्म कर के दुनिया को अपनी ताकत का अहसास कराया जाए।इस अवसर पर हाजी अनवार, हाजी आलिम, इरशाद कुरैशी, भूरा कुरैशी,इनाम कुरैशी,अरशद शम्सी,आज़म, बाबा नौशाद, आसिफ राही, इदरीश, नाजिम, फैसल सलमानी आदि मौजूद रहे। समझो भारत न्यूज से पत्रकार नसीम अहमद की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment