बदला मौसम का मिजाज हुई बारिश दोपहर में खिली धूप

बागपत बड़ौत में आज बीती रात  अचानक मौसम बदल गया है बड़ौत में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई   बारिश और बिजली की गरज के साथ आंधी और तूफान भी बहुत  भयंकर था  बिजली गरज के साथ जोरदार बारिश हुई और तेज हवाओं ने शहर का  और देहांत की व्यवस्था को प्रभावित किया है शाम से ही आसमान में बादल छाए हुए थे  बिजली की चमक के साथ रुक रुक कर बारिश हुई बागपत बड़ौत  में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है 40 डिग्री सेल्सियस से घटकर तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है  20  किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है बारिश का असर शहरी और ग्रामीण  क्षेत्र में देखा जा रहा है कि धूल भरी आंधी से कई पेड टूट गए हैं बिजली आपूर्ति बाधित हुई है बिजली का बार-बार आना और बार-बार जाना इससे लोगों की इलेक्ट्रॉनिक सामान फुक गए हैं  मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को राहत भरा सुकून दिया है  गर्मी से राहत भी मिल गई है बागपत जिले में रात करीब 12:32 पर बारिश शुरू हुई और जोरदार बारिश के साथ आंधी तूफान का भी सामना करना पड़ा मौसम विभाग ने 4 से 6 मई तक मौसम में बदलाव रहने के आसार जताए हैं तराई पश्चिमी और  बुंदेलखंड के 33 जिलों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का  ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
वही 58 जिलों में गरज चमक संग  बूंदाबांदी और  वज्रपात चेतावनी जारी की गई है इस दौरान कहीं कहीं ओले गिरने के भी आसार  वही सुबह 7:30 बजे के बाद मौसम खुल गया और धूप भी निकल गई और जनजीवन सामान्य हो गया, बागपत बड़ौत नदीम कुरैशी की रिपोर्ट
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment