बागपत के छपरौली के कुर्डी गांव में हरियाणा दबंगों ने किसान की 50 बीघा से अधिक फसल को नष्ट कर दिया है।

 किसान शहजाद देवेंद्र और रामनिवास समेत कई  किसानों की फसले इस घटना में बर्बाद हो गई है  किसानों का कहना है कि हमारी साल भर की मेहनत पर दबंगों ने पानी फेर दिया हम कड़ी मेहनत से अपनी फसलों को  दिन रात मेहनत कर कर तैयार करते हैं और दबंग आकर 1 मिनट में हमारी फसलों को बर्बाद करके चले जाते हैं जबकि इससे ही हमारे घर का गुजर बसर चलता है हरियाणा से आए आधा दर्जन से अधिक लोग ट्रैक्टर और गाड़ियों में सवार होकर खेतों में पहुंचे उन्होंने खड़ी फसल की जुताई कर दी इस घटना से किसानों को करीब 10 लख रुपए से अधिक नुकसान हुआ है किसान शहजाद ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है हरियाणा के लोग पहले भी कई बार फसलों को नुकसान पहुंचा चुके हैं विरोध करने पर मारपीट की जाती है महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया जाता है  पीड़ित किसानों ने आरोप लगाया की घटना की सूचना पुलिस को दी  लेकिन पुलिस ने ना तो कोई गिरफ्तारी की और ना ही मुकदमा दर्ज किया पुलिस की कार्रवाई से नाराज किसानों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है  अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। बागपत बड़ौत से पत्रकार नदीम कुरैशी की रिपोर्ट
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment