बिड़ौली।(शामली) शुक्रवार को देर शाम एमआइएम पार्टी के ग्राम अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ, ग्राम महासचिव मोहम्मद वाजिद निवासी अजीजपुर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ ऑल इंडिया मजलिस -ए- इत्तेहादुल मुस्लेमीन पार्टी के जिला अध्यक्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम के आवास पर पहुंच कर देर शाम तबीयत में सुधार के लिए उनका हालचाल जाना और उनके लिए बीमारी से जल्द शिफा की दुआ की। इस दौरान,ब्लॉक अध्यक्ष ऊन अकरम खान, मोहम्मद मुसर्रफ आदि मौजूद रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment