सहारनपुर। लेबर कॉलोनी स्थित बी डी एम पब्लिक स्कूल में हाल ही में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण छात्रों को उनकी उत्कृष्टता के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक मलिक ने अपने विचार रखे और शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते भ्रष्टाचार को देश का दुर्भाग्य बताया।
उन्होंने कहा कि "शिक्षा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार एक कलंक है। यह हमारी युवा पीढ़ी के भविष्य को खतरे में डाल रहा है।" डॉ. मलिक ने निजी स्कूलों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और परिश्रम का फल है कि कॉलेज स्तर से लेकर जनपद और प्रदेश स्तर तक के कई छात्रों ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने विशेष रूप से विशेष उल्लेख किया कि यह सब संभव हुआ है शिक्षकों की मेहनत और छात्रों की लगन के कारण।
डॉ. मलिक ने बताया कि मैथ और साइंस के टीचर, जावेद सर के प्रयासों का नतीजा है कि उनके छात्रों ने ऐसे उत्कृष्ट परिणाम हासिल किए हैं, जो शिक्षा के प्रति उनकी मेहनत को दर्शाते हैं।
कक्षा 10 के उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं:
- एलिना: 86%
- राधिका: 81%
- संध्या: 78%
- दीपांशी: 78%
- दीपशिखा काजल: 75%
कक्षा 12 के उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं:
- खुशी सैनी: 78%
- वंशिका: 78%
- सुप्रिया: 73%
- तनीषा: 73%
- महक: 73%
इन छात्रों ने अपने माता-पिता, स्कूल, और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे, जिनमें मोहम्मद जावेद सर, सुमित, दीपांशु, कृष्ण, शिवम, अनस, अजय, प्रिंस, हैप्पी, बदल, अंजेश, विजय, खुशबू, पायल, तनीषा, सुप्रिया, खुशी सैनी, खुशी वंशिका, महक, अलीना, सागुल, राधिका, संध्या, दीपिका, प्रियांशी, शुप्रिया, बानी और पायल शामिल थे।
इस समारोह ने साबित कर दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में आज भी उत्कृष्टता संभव है, बशर्ते कि हम कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ें। रिपोर्ट गुलवेज आलम
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment