गांव जहानपुरा के मुनव्वर चौधरी बने भाकियू टिकैत के जिला सचिव

कैराना। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के संगठनात्मक विस्तार के तहत जिला अध्यक्ष शांता प्रधान ने कैराना क्षेत्र के गांव जहानपुरा निवासी मुनव्वर चौधरी को जिला सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

उनकी नियुक्ति की घोषणा के साथ ही क्षेत्र में खुशी का माहौल बन गया। ग्रामीणों, गणमान्य व्यक्तियों और भाकियू कार्यकर्ताओं ने मुनव्वर चौधरी को फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। जिला अध्यक्ष शांता प्रधान ने कहा कि मुनव्वर चौधरी लंबे समय से संगठन से जुड़े हुए हैं और किसान हितों के लिए संघर्षशील रहे हैं। उनके योगदान को देखते हुए संगठन ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। शांता प्रधान ने उम्मीद जताई कि मुनव्वर चौधरी अपने अनुभव और कर्मठता से संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। 

इस मौके पर मुनव्वर चौधरी ने कहा कि संगठन ने जो भरोसा उन पर जताया है, वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान व मजदूर के अधिकारों की लड़ाई को और तेज किया जाएगा। हर जरूरतमंद किसान की आवाज बनकर कार्य किया जाएगा। गांव जहानपुरा सहित आसपास के ग्रामीणों ने मुनव्वर चौधरी की नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र के किसान  व मजदूर को मजबूती मिलेगी। रिपोर्ट गुलवेज आलम
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment