बिड़ौली/झिंझाना।(शामली) शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र ऊन पर चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया तथा स्वास्थय केन्द्र के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारी द्वारा शपथ ली गई कि जिसमें मलेरिया से बचाव के लिए उपाय बताये गये । जैसे मलेरिया रोग से मुक्त के लिए हर संभव प्रयास करेंगे हम अपने घर के आस -पास कूड़ा नहीं जमा होने देंगें अपने गली मौहल्लों को
साफ करने में सहयोग करेंगें मच्छर से काटने के बचने के लिए पूरी बॉह के कपडे पहनेगें द्वारा और सोते समय मच्छरदानी एवं मच्छररोधी सामग्री का उपयोग करेंगें।
शपथ में उपस्थित डा० तरूण चौधरी चिकित्सा अधीक्षक शकील अहमद ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक नवीन पथिक ब्लाक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर डा०संजू श्री मधुसूदन फार्मासिस्ट शुभम नायक एल०टी व ओमप्रकाश भारती एल०टी आदि उपस्थित रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment