बिडौली। बिडौली सादात स्थित इमाम बारगाह में पांच दिवसीय मजलिस का सिलसिला शुरू हो गया है। मजलिस में शबबेदरी, नोहाखानी मातमदारी की गई।
सोमवार को इमाम बारगाह में पांच दिवसीय मजलिस की पहली मजलिस रविवार देर रात आयोजित हुई। मजलिस में मौलाना कौसर हुसैन मजहरी ने कहा कि अल्लाह के रसूल ने फरमाया मलून है वो शख्स जो किसी दौलतमंद का एहतराम उसकी दौलत की वजह से करता है।
मलून है वो शख्स जो किसी मखलूक को उसकी गुरबत की वजह से हकीर समझता है यह बताते हुए कहा कर्बला के शहीदो ने मुसीबतो के दौरान भी नमाज पढ़कर खुदा की इबादत की और नमाज कायम की और किसी जालिम के आगे बैयत नही की। रसूल और उनके अहलेबैत पर चलने का पैगाम दिया इसके बाद कर्बला के शहीदो याद कर मसाएब बयान किये मोलाना बयान करते रहे सोगवार रोते रहे।
इसके बाद बिड़ौली सादात की अंजुमने सज्जादिया ने कर्बला के शहीदों याद कर सीनाजनी की इससे पहले तिलावत ए कुरान पाक आबिद हुसैन,मर्सियाखानी सय्यद वसी हैदर, सय्यद गुलाम अली,गुड्डू मिया,नफीस शाह,नोहखानी शौकीन शाह, अली रजा,हसन अली जैदी,मिन्हाल मेहदी, के द्वारा की गई।
मजलिस का आगाज रात्रि 12बजे तक जारी रहा।मजलिस की अध्यक्षता फजल अली उर्फ अच्छू मिया ने की।
मजलिस में,सय्यद नियाज हैदर,सय्यद मेहताब मेहदी,आफताब मेहदी,डॉक्टर रज़ी बाकर,जिया मेहदी,रेहान हैदर,सलीम शाह,तस्लीम शाह,सज्जाद मेहदी,कमर रजा, हामिद शाह,क़ादिर अली, बाकिर शाह,दानियाल जैदी, सय्यद कमर अब्बास, शेर अली,कम्बर, आगाज रजा, मुख्तार मेहदी,डॉक्टर बाकर, खुर्रम ज़ैदी, मोलाना अली रजा,मोलाना ऑन मोहम्मद,कासिम शाह, आदि मोजूद रहे। समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए शाकिर अली की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment