मुंडेट कला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य जागरण कर धूमधाम से मनाया गया

शामली। श्री शिव मंदिर कमेटी मुंडेट कला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भव्य जागरण का आयोजन किया गया जिसमें दीप प्रचलित आदर्श मंडी थाना प्रभारी राजेंद्र गिरी व ग्राम प्रधान पति सुनील कुमार ने किया।
भजन कलाकार रोहतास कश्यप की मधुर वाणी ने सबका मन मोह लिया, लाला की सुन के में आई यशोदा मैया दे दे बधाई, और मुस्कान कश्यप ने  ,
मेरी अखियां करें इंतजार सांवरे मेरी पलकों का घर तैयार सांवरे , इस दौरान सुंदर-सुंदर राधा कृष्ण, कृष्ण सुदामा और छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने  राधा कृष्ण की झांकियां निकाल कर अपने कलाकारी दिखाई और सबको खूब हसाया और सब का मन मोह लिया  कार्यक्रम के समापन पर सभी ने भजन सम्राट कलाकार स्वर्गीय इंद्रपाल कश्यप को याद किया जो आज हमारे बीच में नहीं बल्कि उनकी कलाकारी उनकी आवाज आज भी हमारे बीच गूंजती है और प्रेरणा स्रोत है श्री शिव मंदिर कमेटी संयोजक प्रबंधक डॉo पदम सिंह कश्यप ,अध्यक्ष भोपाल सिंह कश्यप, सभी
पदाधिकारी मास्टर रोहतास कश्यप, डॉo हेमकरण, डॉo सतवीर, गुलाब उपाध्याय, मोहकम, ग्राम प्रधान ने नन्हे मुन्ने बच्चों को उनकी कलाकारी के लिए सम्मानित किया तथा साथ ही श्री शिव मंदिर कमेटी द्वारा पत्रकार नरेंद्र को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद जयवीर निरवाल, अंकित, अजय कश्यप देहाती स्टार, अभिनव उपाध्याय कुलदीप, सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे । समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए शामली, उत्तर प्रदेश से जिला ब्यूरो-चीफ शौकीन सिद्दीकी के साथ कैमरामैन रामकुमार चौहान की रिपोर्ट
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment