झिंझाना। करनाल-शामली मार्ग पर सोमवार की दोपहर अहमदगढ़ के समीप मैरिज होम के पास रेत से भरे एक बेकाबू डंपर ने पीछे से पूराल से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर बीच से टूटकर बिखर गया। गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक जसविंदर निवासी भटिंडा (पंजाब) केवल मामूली रूप से घायल हुआ और उसकी जान बच गई।
हादसे में शामिल डंपर अरशद पुत्र बांदा निवासी गंदराव का बताया जा रहा है, जिसे कादिर पुत्र जाबिर हसन चला रहा था। सूचना पर पहुंची अहमदगढ़ पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया।
नंबर प्लेट गायब
ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में शामिल डंपर की पीछे की नंबर प्लेट पूरी तरह से गायब थी और आगे की नंबर प्लेट पर भी नंबर मिटे हुए थे। लोगों का कहना है कि यदि डंपर मौके से फरार हो जाता तो उसकी पहचान करना बेहद मुश्किल होता।
ग्रामीणों का आरोप
हादसे के बाद क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिना नंबर प्लेट और ओवरलोड रेत से भरे डंपर आए दिन सड़क पर दौड़ते हैं, लेकिन पुलिस और आरटीओ विभाग इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहे। लोगों का कहना है कि यह सब संबंधित विभागों की लापरवाही और मिलीभगत का नतीजा है।
सख्त कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बिना नंबर प्लेट वाले डंपरों को तुरंत जब्त किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो कभी भी बड़ा जनहानि वाला हादसा हो सकता है। समझो भरत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए पत्रकार गुलवेज़ आलम की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment