रुड़की।ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के बैनर तले नारसन ब्लॉक के सेकड़ों राशन विक्रेता आज वरिष्ठ राशन विक्रेता रघुवीर सिंह व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र जाती से मिले। इस अवसर पर विधायक झबरेड़ा को राशन विक्रेताओं ने अपनी समस्याओ से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमें विक्रेताओ के लाभांश, वितरित की जा रही दाल का मूल्य अधिक होना,नमक वितरण को शासनादेश जारी करना,लाभांश सीधा खातों मे आना, तथा ई पॉश मशीनों से कांटे हटाए जाने की मांग करते हुए उचित कार्यवाही करने का निवेदन किया गया।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से धर्मेंद्र कुमार,इस्तिखार अहमद,योगेश शर्मा,ऋषिपाल,आदेश कुमार, गुलफाम सलीम,नरेंद्र कुमार, शकील अहमद, इक़बाल मुख्य रुप से शामिल रहे।वहीं झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने ने आश्वासन दिया है कि सम्बंधित विभाग से वार्ता करते हुए समस्या का समाधान कराया जाएगा।
इस मामले को विधानसभा मे उठाया जाएगा।
समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए पिरान कलियर, रुड़की, उत्तराखंड से पत्रकार तसलीम अहमद की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
www.samjhobharat.com
samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment