कौशल रथ ने छात्रों को दी कंप्यूटर की बेसिक जानकारी

गढ़ीपुख्ता। शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल युग की ओर कदम बढ़ाते हुए कौशल विकास मंत्रालय की पहल पर चल रहा कौशल रथ सोमवार को कस्बा गढ़ीपुख्ता स्थित द हिन्द गुरु इंटरनेशनल स्कूल पहुंचा। यहां छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और ट्रेनिंग दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ थानाभवन विधायक अशरफ अली खान के पुत्र व समाजसेवी शायान अली खान, स्कूल की प्रधानाचार्य रिया चौधरी तथा मैनेजर गौहर नाज़ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन नूर नवाज खान ने कहा कि डिजिटल इंडिया के इस दौर में बच्चों को कंप्यूटर की जानकारी देना बेहद जरूरी है। उन्होंने इस पहल के लिए केंद्र सरकार और कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी का आभार व्यक्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार, शामली जनपद के विभिन्न स्कूलों में यह कौशल रथ पहुंच रहा है और विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा की मूलभूत ट्रेनिंग दी जा रही है। द हिन्द गुरु इंटरनेशनल स्कूल में भी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कंप्यूटर से जुड़े बेसिक ऑपरेशन, इंटरनेट और डिजिटल टूल्स के बारे में सीखा।

विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे प्रयास न केवल विद्यार्थियों की शिक्षा में सहयोगी साबित होंगे, बल्कि आने वाले समय में रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेंगे।

📸 फोटो: द हिन्द गुरु इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर ट्रेनिंग देते कौशल रथ के प्रशिक्षक, साथ में अतिथि व विद्यालय प्रबंधन।

✍️ समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
गढ़ी पुख्ता, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) से पत्रकार पप्पू राणा की रिपोर्ट।
#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com



No comments:

Post a Comment