कोर यूनिवर्सिटी में बीटेक के छात्र पर लाठी डंडो से हमला, छात्र लहूलुहान हालत में सिविल हॉस्पिटल में भर्ती घायल छात्र को रूड़की सिविल हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

बहादराबाद।  कोर यूनिवर्सिटी में क्लॉस में पढ़ रहे बीटेक तृत्तीय वर्ष  के छात्र पर  छात्रों के दूसरे गुट ने लाठी डंडों और धारदार हथियार से  ताबड़तोड़ हमला बोल दिया।जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। हमलावर छात्र मौका पाकर  फरार हो गये सूचना मिलते ही कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्र को कोर कॉलेज में प्राथमिक उपचार दिया गया ।
जिसके बाद मौके पर पहुँचे छात्र के परिजन घायल छात्र को लेकर रुड़की के सरकारी अस्पताल पहुँचे जहां उसका उपचार चल रहा है। फ़िलहाल घायल छात्र के परिजनों द्वारा बहादराबाद थाना कोतवाली में तहरीर दी है।दरअसल साउथ सिविल लाईन निवासी प्रिंस लोहान पुत्र लोकेश लोहान कोर यूनिवर्सिटी में बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र है छात्र के हमले के बाद उसके परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन की सबसे बड़ी लापरवाही रही है।

हथियार लेकर छात्र यूनिवर्सिटी में कैसे घुसे यह घटना यूनिवर्सिटी में हुई घटना पर बड़ा सवाल खड़ा करती है ।उन्होंने यूनिवर्सिटी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी में आने के बाद छात्र भी सुरक्षित नहीं है लड़ाई झगड़े के माहौल का छात्रों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है । फ़िलहाल थाना बहादराबाद पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए हरिद्वार, उत्तराखंड से पत्रकार तसलीम अहमद की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848
www.samjhobharat.com 
samjhobharat@gmail.com 

No comments:

Post a Comment