कांवड़ मेला मार्ग 2025 की सफाई में शामली ने रचा नया इतिहास 🏆🚮
शामली, 13 अगस्त 2025। नगर पालिका परिषद शामली के चेयरमैन श्री अरविंद संगल एवं अधिशासी अधिकारी श्री विनोद कुमार सोलंकी को बुधवार को एक अनोखी उपलब्धि का प्रमाण सौंपा गया। यह प्रमाण उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ शाखा यूनियन अध्यक्ष एवं वार्ड-17 के सुपरवाइजर प्रवीण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें कांवड़ मेला मार्ग 2025 के उपरांत सफाई मित्रों द्वारा किए गए अभूतपूर्व स्वच्छता कार्य का रिकॉर्ड दर्ज किया गया।
कांवड़ मार्ग – केराना रोड विजय चौक से गुलजारी वाला मंदिर शिव मंदिर, ग्लोबल शांति केयर कांवड़ शिविर, प्रदीप ठेकेदार जी का कांवड़ शिविर, बिजली घर के सामने शर्मा जी का कांवड़ शिविर, लायंस क्लब मेडिकल कांवड़ शिविर, नहर पुल तक – पूरी तरह साफ-सुथरा और स्वच्छ भारत मिशन की मिसाल बना।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर प्रदीप संगल, श्रीमति वीना अग्रवाल, प्रदीप टांक मायूस, सचिन तेश्वर, दिनेश गहलोत, विनोद कुमार कंडेरा, नितिन कुमार भंवर, दीपक चंद्रा, यूनियन महासचिव अश्वनी तेश्वर, प्रमोद कुमार कंडेरा, जितेंद्र टांक, वसीम मलिक, श्रवण कुमार, राहुल चंद्रा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह उपलब्धि सिर्फ स्वच्छता नहीं, बल्कि समर्पण, सामूहिक प्रयास और सामाजिक जिम्मेदारी का अद्भुत उदाहरण है, जिसने शामली का नाम कांवड़ मेले की स्वच्छता गाथा में स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया।
रिपोर्ट – शौकीन सिद्दीकी / तल्हा मिर्जा
समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका | शामली, उत्तर प्रदेश
📞 8010884848 | 🌐 www.samjhobharat.com | ✉️ samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment