कैराना में दरिंदगी: 19 वर्षीय युवती की अस्मत लूटी, परिवार पर हमला — पुलिस की चुप्पी ने बढ़ाया गुस्सा

शामली / कैराना। कस्बा कैराना में 10 अगस्त 2025 की रात हुई एक शर्मनाक वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया है। पीड़ित परिवार के मुताबिक, कस्बे में ही रहने वाले एक युवक ने 19 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर अपने घर बुलाया और जबरन उसकी अस्मत लूट ली। युवती के चीखने-चिल्लाने पर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाया, लेकिन इसके बाद आरोपी परिवार के सदस्यों ने और भी शर्मनाक हरकत कर डाली।

पीड़िता की महिला रिश्तेदार को भद्दी गालियां देते हुए बेरहमी से पीटा गया और घर से बाहर फेंक दिया गया। परिवार ने उसी रात थाना कैराना में लिखित तहरीर दी, लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की, न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाना कैराना पुलिस आरोपी पक्ष को बचाने में लगी है। “इतने गंभीर मामले में भी अगर पुलिस चुप है, तो समझ लीजिए इंसाफ अब सिर्फ रसूखदारों के लिए है,” कस्बे के एक बुजुर्ग ने गुस्से में कहा।

कस्बे में चर्चा है कि पुलिस का यह रवैया अपराधियों के हौसले बुलंद कर रहा है। पीड़ित परिवार पर अब दबाव और खौफ का माहौल है, जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। “हमने पुलिस से न्याय मांगा, लेकिन हमें सिर्फ इंतजार मिला,” पीड़ित परिवार ने कहा।

कस्बे के लोग अब आंदोलन की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो थाना घेराव और बड़े धरने के लिए वे सड़क पर उतरेंगे।

अब सवाल यह है कि क्या शामली पुलिस जनता के गुस्से और पीड़ित की चीख को सुनकर जागेगी, या फिर यह मामला भी उन फाइलों में गुम हो जाएगा, जहां से इंसाफ कभी बाहर नहीं आता। समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848
www.samjhobharat.com 
samjhobharat@gmail.com

No comments:

Post a Comment