बिडौली में पांच दिवसीय मजलिस का आगाज़, 15 अगस्त को निकलेगा मातमी जलूस

बिडौली। बिडौली सादात स्थित ऐतिहासिक इमाम बारगाह में रविवार से पांच दिवसीय मजलिस का आगाज़ होने जा रहा है। यह मजलिस 14 अगस्त तक निरंतर चलेगी, जिसमें अज़ादारी का माहौल इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और कर्बला के 72 शहीदों की याद में गुलजार रहेगा।

इन मजलिसों को मुज़फ्फरनगर के मशहूर आलिम-ए-दीन मौलाना कोसर हुसैन मज़हरी संबोधित करेंगे, वहीं कुरान-ए-पाक की तिलावत का शर्फ़ मौलाना आबिद शाह अदा करेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन सय्यद वसी हैदर, गुड्डू मियां, सय्यद मिन्हाल मेहदी और मीर मंजर ज़ैदी के हाथों में रहेगा।

हर रोज़ रात 8:30 बजे से 12 बजे तक चलने वाली इन मजलिसों में शब्बेदारी और मातमदारी की जाएगी। अंजुमन-ए-सज्जादिया के ज़ेरे इंतज़ाम कर्बला के 72 शहीदों की याद में सीनाजनी मातम होगा। नौहाख़ानी का फर्ज़ शौकीन हुसैन, हाशिम शाह, हसन अली ज़ैदी, ज़िया मेहदी और अली रज़ा अदा करेंगे, जबकि सोज़ख़वानी सय्यद रेहान हैदर, नफीस शाह और सहजाद शाह द्वारा की जाएगी। मजलिसों की अध्यक्षता फजल अली उर्फ अच्छू मियां करेंगे।

मजलिसों के समापन के बाद 15 अगस्त को नवासे-ए-रसूल, हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत की याद में, चेलूम माह के 40वें दिन एक भव्य मातमी जलूस निकाला जाएगा। यह जलूस सय्यद फजल अली की कोठी से निकलकर इमाम बारगाह होते हुए गलियों से गुजरता हुआ कर्बला में समाप्त होगा। दिन में 3 बजे शुरू होकर यह जलूस शाम 6 बजे तक चलेगा।

बिडौली के इस धार्मिक आयोजन में हर साल की तरह इस बार भी अकीदतमंदों की बड़ी संख्या में शिरकत की उम्मीद है, जहां ग़म-ए-हुसैन में डूबे अज़ादार, मातम और नौहा पढ़ते हुए कर्बला के शहीदों को याद करेंगे।

समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट
#samjhobharat
📞 8010884848
✉️ samjhobharat@gmail.com
🌐 www.samjhobharat.in

No comments:

Post a Comment