गांव सींगरा में अवैध कब्ज़े के खिलाफ ग्रामीणों का धरना: प्रशासनिक आश्वासन के बाद अनशन समाप्त

📍 स्थान: गांव सींगरा, झिंझाना, जनपद शामली

🖊 रिपोर्टर: शाकिर अली, “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 #samjhobharat | संपर्क: 8010884848
🗓 दिनांक: शुक्रवार, 04 जुलाई 2025


भूमि कब्जे के खिलाफ ग्रामीणों का संघर्ष – भूख हड़ताल पर बैठे पीड़ित परिवार

जनपद शामली के झिंझाना क्षेत्र स्थित ग्राम सींगरा में शुक्रवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब पांच ग्रामीण अवैध कब्ज़े के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठ गए। यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस के बैनर तले किया गया, जिसमें भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के जिला अध्यक्ष सोनू शर्मा समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नेता भी पहुंचे।


धरना स्थल पर प्रशासन की हलचल – राजस्व टीम पहुंची मौके पर

धरने की सूचना मिलते ही नायाब तहसीलदार सतीश यादव कानूनगो विनोद कुमार, लेखपाल लवकेश और लेखपाल पूजा समेत राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तहसील प्रशासन ने शीघ्र निष्पक्ष जांच और समाधान का आश्वासन देकर अनशन समाप्त कराया।

नायाब तहसीलदार सतीश यादव ने कहा –

“प्रकरण की गहराई से जांच की जाएगी और जल्द निष्पक्ष समाधान कराया जाएगा। प्रशासन दोनों पक्षों की सुनवाई करेगा।”


क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, गांव के ही कुछ लोगों द्वारा कांग्रेस नेता रिज़वान मंसूरी और अशोक तोमर के प्लॉट पर कब्जा कर लिया गया है। आरोप है कि गांव का एक होमगार्ड भी इस कब्जे में शामिल है। पीड़ित पक्ष गुरुवार को जिलाधिकारी से भी मिल चुका है, लेकिन कोई स्पष्ट कार्रवाई न होने पर भूख हड़ताल का रास्ता अपनाया गया।


राजनीतिक प्रतिनिधियों का समर्थन और आरोप

  • कांग्रेस नेता नासिर चौधरी ने आरोप लगाया कि –

    “प्रशासनिक अधिकारी दबाव में आकर एकतरफा कार्यवाही कर रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है।”

  • युवा प्रदेश महासचिव अश्विनी शर्मा ने धरने पर बैठे लोगों से मुलाकात कर उन्हें समझाया और न्यायपालिका पर विश्वास रखने की अपील की।

  • भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के जिला अध्यक्ष सोनू शर्मा ने कहा –

    “यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो तहसील स्तर पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।”

  • रिज़वान मंसूरी, कांग्रेस के युवा जिला सचिव ने कहा –

    “यदि समाधान नहीं हुआ, तो पार्टी का शीर्ष नेतृत्व खुद हस्तक्षेप करेगा।”

पीड़ितों की ओर से जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया।


धरना स्थल पर उपस्थित प्रमुख लोग:

  • अशोक तोमर
  • अंशुल शर्मा
  • विशु शर्मा एरटी
  • सचिन तोमर
  • राजन तोमर
  • कपिल तोमर
  • गौरव कुमार
  • इंतजार चौहान
  • मंगल कोहली
  • दर्जनों महिलाएं व स्थानीय ग्रामीण

समझो भारत की अपील

"समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका प्रशासन से मांग करती है कि भूमि से जुड़े विवादों पर तत्काल न्यायसंगत और निष्पक्ष कार्यवाही की जाए। ग्रामीणों की आवाज़ को अनसुना करना केवल प्रशासनिक विफलता नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति असंवेदनशीलता भी है।


🖊 रिपोर्ट: शाकिर अली
📍 गांव सींगरा, झिंझाना, शामली
📞 #samjhobharat | संपर्क: 8010884848
#भूखहड़ताल #कब्ज़ा_विरोध #झिंझाना_समाचार #SamjhoBharat #ShamliNews #BKU #CongressProtest #LandDispute


No comments:

Post a Comment