किशोरी के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने की धमकी, पीड़िता ने मुख्यमंत्री और कैराना पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

कैराना ।  जनपद शामली के कैराना कस्बे में एक किशोरी ने गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। किशोरी ने पत्र में बताया है कि उसे बहला-फुसलाकर हरियाणा के एक होटल में ले जाया गया, जहां नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी युवक उसे लगातार धमकियाँ दे रहा है, जिससे वह और उसका परिवार बेहद भयभीत हैं।

पहले से जान पहचान, फिर बना शिकार

शिकायत पत्र में पीड़िता ने बताया कि कुछ समय पूर्व वह हरियाणा के पानीपत जिले में अपनी मां के साथ किराए के मकान में रह रही थी। इस दौरान उसकी पहचान कैराना निवासी एक युवक से हुई। दिनांक 27 जून 2025 को आरोपी ने अपनी मां की बीमारी का बहाना बनाकर उसे पानीपत से सोनीपत ले गया, जहां एक होटल में कोल्ड ड्रिंक में नशीली वस्तु मिलाकर उसे पिलाई गई। इसके बाद पीड़िता के अनुसार वह बेहोश हो गई और बेहोशी की हालत में आरोपी ने गलत हरकत की।

होश में आने पर मिली धमकी

पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसे होश आया तो उसने खुद को होटल में अकेला पाया। कुछ समय बाद आरोपी लौटकर आया और धमकाने लगा कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसकी वीडियो सार्वजनिक कर देगा। डर और सदमे के कारण पीड़िता चुप रही और युवक उसे उसके निवास स्थान पर छोड़कर चला गया।

स्थानीय पुलिस ने नहीं की रिपोर्ट दर्ज

पीड़िता के मुताबिक वह घटना के कुछ दिनों बाद अपने परिवार के साथ वापस कैराना आ गई और 4 जुलाई 2025 को कोतवाली कैराना में लिखित शिकायत दी। लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने यह कहकर कार्यवाही करने से इनकार कर दिया कि घटना हरियाणा में घटित हुई है, इसलिए वहीं रिपोर्ट दर्ज कराई जाए।

सुप्रीम कोर्ट का हवाला, कहीं से भी दर्ज हो सकती है रिपोर्ट

पीड़िता ने अपने शिकायती पत्र में सुप्रीम कोर्ट के ललिता कुमारी बनाम उत्तर प्रदेश राज्य वाले ऐतिहासिक निर्णय का उल्लेख करते हुए कहा है कि किसी भी संज्ञेय अपराध की सूचना मिलने पर एफआईआर दर्ज करना अनिवार्य है और ऐसी शिकायत देश के किसी भी थाने में दर्ज कराई जा सकती है, चाहे घटना किसी भी राज्य की क्यों न हो।

मुख्यमंत्री से की न्याय की अपील

किशोरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से करबद्ध निवेदन किया है कि उसकी शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और आरोपी युवक के खिलाफ सख्त धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। पीड़िता का कहना है कि आरोपी लगातार उसे और उसके परिजनों को धमका रहा है, जिससे उनकी मानसिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है।

 अब यह देखना होगा कि पीड़िता की इस गंभीर शिकायत पर शासन और स्थानीय पुलिस कितना संवेदनशील रुख अपनाते हैं और क्या जल्द कोई कार्यवाही होती है। समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका कैराना, उत्तर प्रदेश से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment