सोशल मीडिया पर समाज विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और अफवाह फैलाने का गंभीर आरोप

रिपोर्टर: नदीम चौहान

स्थान: थाना भवन, जनपद शामली
प्रकाशन: समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 #samjhobharat | 📞 8010884848


दिनांक: 6 जुलाई 2025

जनपद शामली के थाना भवन क्षेत्र से एक चिंताजनक और समाज को बांटने वाली घटना सामने आई है। श्रीमान थाना अध्यक्ष को दी गई एक लिखित शिकायत में बताया गया है कि दिनांक 6 जुलाई 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर 'हिन्दू शताब्दी समाज' नामक एक फेसबुक पेज द्वारा शर्मनाक और आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करते हुए एक विशेष समुदाय के धार्मिक विचारों को आहत किया गया है।

शिकायत में लिखा गया है कि उक्त फेसबुक पेज पर 'तुलसी ठाकुर' नामक यूज़र ने "मुस्लिम समुदाय को आतंकवाद से जोड़ते हुए" भड़काऊ और साम्प्रदायिक टिप्पणी की है। इस पोस्ट में लिखा गया है:

"

मुस्लिम शताब्दी समाज की इस्लामिक सोच अब किसी को भी सुरक्षित नहीं छोड़ती। ये समाज शांति नहीं, सिर्फ़ आतंक फैलाता है।"

यह टिप्पणी दिनांक 6 जुलाई को दोपहर के समय पोस्ट की गई थी और अब तक सैकड़ों लोगों तक पहुँच चुकी है। इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है, जिससे क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव का खतरा मंडराने लगा है।

शिकायतकर्ता का आरोप:
शिकायतकर्ता के अनुसार, 'तुलसी ठाकुर' द्वारा जानबूझकर मुस्लिम समाज के खिलाफ नफरत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह की पोस्ट समाज में नफरत की दीवार खड़ी कर सकती है और विभिन्न धर्मों के बीच आपसी सौहार्द और भाईचारे को नुकसान पहुंचा सकती है।

शिकायत का मुख्य बिंदु:

  • विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी
  • धार्मिक भावना को ठेस
  • सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की कोशिश
  • क्षेत्र में शांति भंग करने की आशंका
  • स्क्रीनशॉट संलग्न कर शिकायत दर्ज

शिकायतकर्ता ने संबंधित फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शिकायत पत्र के साथ संलग्न किया है और मांग की है कि आपराधिक धारा 295A, 153A, 504 व 505 के तहत केस दर्ज किया जाए तथा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी

कार्रवाई की जाए।

समाज की प्रतिक्रिया:

इस घटना से आहत मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने भी थाना भवन पहुंचकर न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि यदि ऐसे लोगों पर त्वरित और कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो समाज में सांप्रदायिक तनाव और गहरा सकता है।

पत्रकार दृष्टिकोण:

सोशल मीडिया की ताकत आज इतनी है कि एक पोस्ट पूरे क्षेत्र को दंगों की आग में झोंक सकती है। ऐसी परिस्थिति में पुलिस प्रशासन और साइबर सेल को सजग रहना चाहिए तथा ऐसे मामलों में बिना देरी के उचित कदम उठाना चाहिए ताकि सामाजिक ताना-बाना सुरक्षित रह सके।


समाप्त
📞 रिपोर्टर: नदीम चौहान
📰 "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📱 8010884848
#समाज_सद्भाव #साइबर_अपराध #फेसबुक_फेक_न्यूज़ #शामली_समाचार



No comments:

Post a Comment