शामली। सावन मास की पावन बेला, जब संपूर्ण भारत शिवभक्ति में डूबा होता है, तब उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले की धरती भी "हर हर महादेव" के जयघोषों से गूंज उठती है। यही वह समय होता है जब श्रद्धा, सेवा और समर्पण का अनुपम संगम देखने को मिलता है। कांवड़ यात्रा के इस महापर्व में शिवभक्तों की सेवा करना स्वयं भगवान शिव की आराधना मानी जाती है, और इस पावन उद्देश्य को वर्षों से निभा रहा है ग्लोबल शान्ति केयर हॉस्पिटल, कैराना रोड, शामली।
इस वर्ष भी सावन माह के अंतर्गत ग्लोबल शान्ति केयर हॉस्पिटल द्वारा नौवें वर्ष कांवड़ सेवा, मेडिकल एवं विश्राम कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में न केवल चिकित्सीय सेवाएं बल्कि श्रद्धालुओं के विश्राम, भोजन, स्नान आदि की संपूर्ण व्यवस्था अत्यंत भक्ति भाव से की गई।
शिविर में उपलब्ध सेवाओं में शामिल थीं—
🔹 भोजन व्यवस्था: मटर पनीर, कढ़ी, दाल, आलू, पेठा, मिक्स वेज, शिमला मिर्च आदि।
🔹 व्रत रखने वाले भक्तों हेतु विशेष व्यवस्था: सूखे आलू, केला, फल, चाय, दूध आदि।
🔹 चिकित्सा सेवा: सभी आवश्यक दवाएं, पैर की मालिश हेतु मसाज मशीनें।
🔹 स्नान एवं विश्राम की उत्तम व्यवस्था। इस शिविर की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसमें सेवा करने वाली संपूर्ण टीम ने तन-मन से शिवभक्तों की सेवा की। इस निःस्वार्थ सेवा को सम्मान देने हेतु दिनांक 23 जुलाई 2025 को डॉ. जनेश्वर चौहान द्वारा सेवा टीम के सभी सदस्यों को पटका पहनाकर, स्मृति चिह्न एवं सम्मान-अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मौजूद रहे—
डॉ. जनेश्वर चौहान (संचालक), डॉ. कुशांक चौहान 'कान्हा' (पूर्वंक चौहान), डॉ. अक्षय, डॉ. सैय्यद नदीम, डॉ. सावेज़, डॉ. गुंजन, इफरा, विपिन, अजय, मोनू, सुरेन्द्र, अनुज, गौरव, आज़म, शोएब, विशाल, अनस आदि। इस शिविर की विशेषता केवल सेवा नहीं, अपितु वह आस्था और समर्पण है जो हर वर्ष इसे और भी दिव्य एवं सफल बनाती है। डॉ. जनेश्वर चौहान का यह प्रयास संपूर्ण समाज को यह संदेश देता है कि जब हम तन-मन से सेवा करते हैं, तो ईश्वर स्वयं हमारे भीतर और हमारे कार्यों में प्रकट होते हैं।
रिपोर्ट:
तलाह मिर्जा एवं रामकुमार चौहान
समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, शामली, उत्तर प्रदेश
📞 8010884848
📧 samjhobharat@gmail.com
🌐 www.samjhobharat.com
#samjhobharat #कांवड़_सेवा #ग्लोबल_शान्ति_केयर #डॉ_जनेश्वर_चौहान #सावन_भक्ति #कांवड़_यात्रा_2025
No comments:
Post a Comment