"स्कूल चलो अभियान" व संचारी रोग के प्रति ग्रामवासियों में जागरूकता: तकिया गांव में शिक्षा का दीप जला


📍 दिनांक: 04 जुलाई 2025

📍 स्थान: ग्राम-तकिया, तहसील-रावर्टसगंज, जिला-सोनभद्र, उत्तर प्रदेश
🖋 रिपोर्ट: ज़मीर आलम, प्रधान संपादक – समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
#samjhobharat | 📞 8010884848


शिक्षा ही जीवन की असली रोशनी है, इसी मूल मंत्र को लेकर आज ग्राम-तकिया में “स्कूल चलो अभियान” के साथ-साथ संचारी रोगों के प्रति भी ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम कम्पोजिट विद्यालय तकिया दरगाह के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, अभिभावक, शिक्षकगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

विद्यालय की प्रधानाचार्य सुषमा शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि –

15 जुलाई 2025 तक ‘स्कूल चलो अभियान’ पूरे जोश के साथ चलेगा, ताकि प्रत्येक बच्चे को शिक्षा के अधिकार के प्रति जागरूक किया जा सके। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।”

इस अवसर पर अनुदेशक संघ सोनभद्र के जिलाध्यक्ष श्री रवीन्द्र बहादुर सिंह ने भी शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा –

शिक्षा बच्चों का भविष्य बेहतर करती है। इसलिए हर माता-पिता का यह कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें।"

कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों को संचारी रोगों से बचाव के उपाय भी बताए गए, जिसमें स्वच्छता, साफ-सफाई, पीने के पानी की सुरक्षा और व्यक्तिगत हाइजीन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।


कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं:

  • बच्चों के बीच निःशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण।
  • अभिभावकों के साथ संवाद सत्र।
  • संचारी रोगों से बचाव हेतु स्वास्थ्य जागरूकता वार्ता।
  • ग्रामीण सहभागिता और शिक्षा के लिए सामूहिक संकल्प।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:

  • ग्राम प्रधान
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य
  • विद्यालय के शिक्षकगण
  • बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं अभिभावक

गांव-गांव जाकर चलाए जा रहे इस तरह के अभियान न केवल शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ा रहे हैं, बल्कि ग्रामीण समाज में बदलाव की एक सशक्त नींव भी रख रहे हैं। ऐसे कार्यक्रमों से यह स्पष्ट होता है कि शिक्षा अब सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी बन चुकी है – हर बच्चे के उज्जवल भविष्य की।


✍️ समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
प्रधान संपादक – ज़मीर आलम
📞 8010884848
#SchoolChaloAbhiyan #SamjhoBharat #SushmaShukla #RavindraBahadurSingh #EducationForAll #Sonbhadra #UPNews



No comments:

Post a Comment