"अबला बनी सबला": बड़ी माता मंदिर विवाद में नया मोड़, मकान खाली करने के बदले मांगे 5 लाख

✍️ तलहा मिर्ज़ा | समझो भारत
📸 कैमरामैन: रामकुमार चौहान

शामली।
जिले के प्रसिद्ध बड़ी माता मंदिर से जुड़ा एक विवाद अब गंभीर रूप ले चुका है, जहाँ मंदिर सेवा के बदले आश्रय पाने वाली महिला अन्नू पत्नी सोनू अब मकान खाली करने के बदले ₹5 लाख की मांग कर रही है। यह मामला न केवल मंदिर समिति के लिए चिंता का विषय बन गया है, बल्कि पूरे शहर में चर्चा का केंद्र भी बन गया है।

🔹 दयालुता बनी मुसीबत की वजह

सूत्रों के अनुसार, मंदिर की साफ-सफाई के कार्य हेतु अन्नू को मंदिर प्रधान श्री धनेन्द्र संगल उर्फ भूचल ने मानवीय आधार पर रहने के लिए मंदिर परिसर स्थित मकान प्रदान किया था। यह निर्णय उन्होंने मंदिर समिति की आपत्तियों के बावजूद मानवीय दृष्टिकोण से लिया

लेकिन समय बीतने के साथ हालात बदलते गए।
🔸 अन्नू ने मंदिर की सेवा में लापरवाही बरती।

🔸 वहीं उसका पति सोनू, शराब पीकर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार करने लगा।
इन परिस्थितियों को देखते हुए मंदिर प्रधान ने शांति से मकान खाली करने के लिए कई अवसर दिए।

🔹 झूठी एप्लिकेशन और अब '5 लाख की मांग'

जब उन्हें मकान खाली करने की समयसीमा दी गई, तो अन्नू ने मंदिर प्रधान के खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज करानी शुरू कर दीं।
अब एक वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि अन्नू ₹5 लाख रुपए की मांग कर रही है, और साफ कहती दिखाई दे रही है कि तभी वह मकान खाली करेगी।

🔹 मंदिर प्रधान की पीड़ा

धनेन्द्र संगल उर्फ भूचल ने कहा –

“हमने एक महिला को सिर्फ मानवीयता के आधार पर मंदिर परिसर में आश्रय दिया था, लेकिन अब यह हमारी दयालुता का दुरुपयोग कर रही है।

मंदिर कोई निजी संपत्ति नहीं, श्रद्धा और व्यवस्था का केंद्र होता है, इसका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

🔹 जनता में आक्रोश, समिति सख्त

यह मामला अब मंदिर समिति की आपात बैठक में चर्चा का विषय बन गया है। जनता भी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर काफी नाराज़ और हैरान है कि किस प्रकार एक महिला 'अबला से सबला' बनकर धोखेबाज़ी और ब्लैकमेलिंग का प्रयास कर रही है।


👉 यह प्रकरण प्रशासन के हस्तक्षेप की मांग करता है। साथ ही यह चेतावनी भी है कि धर्मस्थलों की गरिमा को क्षति पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

📰 #SamjhoBharat
📞 रिपोर्टिंग संपर्क: 8010884848
📍 स्थान: बड़ी माता मंदिर, शामली
📅 तारीख: 6 जुलाई 2025

No comments:

Post a Comment