बदायूं में आयोजित हुआ जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला: 113 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार का अवसर

✍️ रिपोर्ट: इंतजार हुसैन — समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, बदायूं (उ.प्र.)
📞 8010884848 | 📩 samjhobharat@gmail.com | 🌐 www.samjhobharat.com
#samjhobharat


बदायूं |
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) के सहयोग से आज चंद्रिका देवी इंटर कॉलेज, उझानी रोड पर जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

यह मेला

मिशन निदेशक, यूपी कौशल विकास मिशन, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य जिले के युवाओं को कौशल आधारित रोजगार उपलब्ध कराना रहा।


🎯 मेले की प्रमुख झलकियां:

🔸

मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक श्री महेश चंद्र गुप्ता ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया।
🔸 14 प्रतिष्ठित कंपनियों/नियोक्ताओं ने प्रतिभाग कर रोजगार के अवसर प्रदान किए।
🔸 कुल 437 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया।
🔸 इनमें से 113 अभ्यर्थी चयनित हुए, जिन्हें 15 जुलाई 2025 को विश्व युवा कौशल दिवस पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।


🤝 आयोजन में रही सक्रिय सहभागिता

कार्यक्रम के सफल संचालन में निम्न अधिकारियों की विशेष भूमिका रही:

  • जिला समन्वयक: सुरेंद्र कुमार वार्ष्णेय
  • जिला कौशल प्रबंधन: मोहम्मद एहतिशाम
  • कार्यालय सहायक: नीरज कुमार
  • जिला रोजगार सहायता कार्यालय से: संजय कुमार

इन सभी अधिकारियों ने आयोजन की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए अभ्यर्थियों को सही मार्गदर्शन प्रदान किया।


📢 रोजगार के नए द्वार

इस रोजगार मेले ने जनपद के युवाओं को न केवल

रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए, बल्कि उन्हें स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी प्रेरित किया।

इस प्रकार के आयोजन युवाओं को कौशल आधारित अर्थव्यवस्था में स्थान दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं।


📌 "समझो भारत" — आपके क्षेत्र की आवाज़, आपके भविष्य का मंच
📍स्थान: चंद्रिका देवी इंटर कॉलेज, बदायूं | तिथि: 15 जुलाई 2025
✍️ रिपोर्ट: इंतजार हुसैन


#RozgarMela #BadaunNews #SkillIndia #DDUGKY #UPKaushaalVikas #YouthEmpowerment #WorldYouthSkillsDay #SamjhoBharat #EmploymentOpportunity #JobFair2025

No comments:

Post a Comment