"श्रद्धांजलि: एक सच्चे कर्मयोगी को नमन"



ग्राम बुच्चा खेड़ी, शामली — जीवन क्षणभंगुर है, किंतु कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी स्मृति और कर्म हमेशा समाज के लिए प्रेरणा बनकर जीवित रहते हैं। ऐसे ही पूज्यनीय बाबा स्वर्गीय श्री रामधन सिंह जी के निधन का समाचार पूरे क्षेत्र में शोक की लहर लेकर आया।

उनके निधन की सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के जिला अध्यक्ष श्री सोनू शर्मा ने अपने साथी रामडा टीम के गौरव कुमार एवं इन्तजार चौहान के साथ बुच्चा खेड़ी गांव पहुंचकर शोक-संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।

इस दुःखद अवसर पर श्री सोनू शर्मा ने भगवान शिव से प्रार्थना करते हुए कहा —

"ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे तथा शोकाकुल परिवार को इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें। इस कठिन समय में हम परिवार के साथ हैं।"

श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग एवं ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे। इस दौरान सौरभ भाई, अंशुल चौहान, राजन कुमार, विशु शर्मा, कपिल शर्मा, और प्रशांत कुमार सहित गांव के अनेक लोग दिवंगत आत्मा को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देने पहुँचे।

यह क्षति केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे गांव और समाज की है। स्वर्गीय रामधन सिंह जी का जीवन सादगी, परिश्रम और सामाजिक समर्पण का प्रतीक था। उनका जाना सभी के लिए अपूरणीय क्षति है।


🙏 भावभीनी श्रद्धांजलि 🙏
"ॐ शांति शांति शांति"

✍️ रिपोर्ट: जिला ब्यूरो-चीफ शौकीन सिद्दीकी
📸 कैमरामैन: रामकुमार चौहान
📞 संपर्क: 8010884848


यदि आप भी किसी प्रेरणादायक व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं या सामाजिक कार्यों की सूचना साझा करना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें।

No comments:

Post a Comment