शामली अपर जिला जज अवधेश पांडे सेवा निवृत्त, न्यायिक परिसर में हुआ भावुक विदाई समारोह

कैराना। जनपद न्यायालय शामली में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एससी-एसटी एवं विद्युत अधिनियम) के पद पर तैनात रहे श्री अवधेश पांडे रविवार को न्यायिक सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर न्यायालय परिसर में एक भावुक एवं गरिमामयी विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों ने उन्हें ससम्मान विदाई दी। समारोह के दौरान जहां एक ओर उनके न्यायिक जीवन की उपलब्धियों को सराहा गया, वहीं दूसरी ओर उनके सरल, सौम्य और अनुशासित व्यक्तित्व की भी सराहना करते हुए न्यायिक परिवार ने उन्हें भावभीनी शुभकामनाएं दीं। अवधेश पांडे वर्ष 2024 में शामली न्यायालय में नियुक्त हुए थे। उनके कार्यकाल को न्यायिक जगत में निष्ठा, ईमानदारी एवं न्यायप्रियता की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया। वह मूल रूप से जनपद जौनपुर के निवासी हैं और वर्ष 2006 में उन्होंने न्यायिक सेवा में प्रवेश करते हुए जनपद बाराबंकी से बतौर न्यायिक मजिस्ट्रेट अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके पश्चात उन्होंने आजमगढ़, चित्रकूट, गोरखपुर, बुलंदशहर और फिरोजाबाद जैसे महत्वपूर्ण जनपदों में विभिन्न न्यायिक पदों पर कार्य किया। प्रत्येक स्थान पर उन्होंने निष्पक्ष न्याय और उच्च स्तर की कार्यशैली से अपनी विशेष पहचान बनाई।

सेवानिवृत्ति के अवसर पर जनपद न्यायाधीश  इंद्रप्रीत सिंह जोश, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बृजेश कुमार शर्मा, अपर जिला जज रितु नागर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रतिभा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  आशीष कांबोज, सिविल जज आंचल कसाना, अंकित कुमार, शिवानी चौधरी, अमर प्रसाद, दिव्या चंद्रा, जिला शासकीय अधिवक्ता संजय चौहान, न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अधिवक्ताओं की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही जिन्होंने  अवधेश पांडे के साथ कार्य अनुभव साझा करते हुए उनके कार्यकाल को अनुकरणीय बताया। इस दौरान  अवधेश पांडे की धर्मपत्नी श्रीमती शोभा पांडे और पुत्री अंशिका पांडे भी मौजूद रहीं।समारोह के उपरांत न्यायिक परिवार एवं अधिवक्ताओं द्वारा उन्हें ढोल-नगाड़ों के साथ उनके आवास तक विदा किया गया। पुष्प वर्षा कर उनके न्यायिक जीवन के प्रति सम्मान प्रकट किया गया तथा सभी ने उनके स्वस्थ, सुखद एवं सक्रिय भविष्य की मंगलकामनाएं कीं। पूरा परिसर भावुक वातावरण में उनके योगदान को नमन करता दिखाई दिया।
---रिपोर्ट - गुलवेज आलम कैराना
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment