सहकारी समिति के एमडी की उपचार के दौरान मौत

कैराना। ब्लॉक के भूरा गांव स्थित सहकारी समिति में एमडी के पद पर कार्यरत संदीप कुमार की शनिवार देर शाम उपचार के दौरान मौत हो गई। करीब एक सप्ताह पहले वह ड्यूटी के लिए जाते वक्त सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। देर शाम पैतृक गांव में गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के गांव रोनी हरजीपुर निवासी 42 वर्षीय संदीप कुमार कैराना ब्लॉक की भूरा सहकारी समिति में एमडी के पद पर तैनात थे। बीते बुधवार की सुबह वह अपने पड़ोसी भतीजे गोली के साथ बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। बनत चौराहे के समीप उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। हादसे में संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि गोली को मामूली चोटें आईं।

गोली ने संदीप को तुरंत शामली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने संदीप को मेरठ के आनंद हॉस्पिटल रेफर कर दिया था, जहां वह पिछले कई दिनों से जीवन-मौत से जूझ रहे थे। शनिवार देर शाम इलाज के दौरान संदीप ने दम तोड़ दिया।

संदीप कुमार के निधन की खबर से गांव रोनी हरजीपुर में शोक की लहर दौड़ गई। गांव में शोकाकुल माहौल के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, सहकारी समिति से जुड़े कर्मचारियों और ग्रामीणों ने भी दुख जताया है। समझो भारत न्यूज से पत्रकार गुलवेज़ आलम की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment