बड़ौत नगर के गुराना रोड की महिलाओं ने शराब की दुकान का ठेका निरस्त करने की मांग को लेकर तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए एसडीएम मनीष कुमार यादव को सौंपा ज्ञापन

 ्ज्ञापन में उन्होंने बताया की देसी व अंग्रेजी शराब की दुकान पर हर वक्त भीड़ लगी रहती है मंदिर के निकट शराब का ठेका है इस स्थान के आसपास विद्यालय स्कूल भी पडते।हैं नेहरू रोड पर यह ठेका चलाया जा रहा है जिसमें सामाजिक तत्व शराब पीकर वहां खड़े होकर सड़क पर गाली गलौज करते हैं मारपीट करते हैं बाथरूम में खड़े होकर सड़क पर टॉयलेट करते हैं जिसमें वहां पर स्कूल से आने जाने वाले छात्र छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मंदिर के समय महिलाएं मंदिर में जाती है महिलाओं के साथ भी गाली गलौज शराब पीकर करते हैं इस मार्ग से लोगों का गुजरना दुर्लभ हो गया है महिलाओं को व्यक्तिगत कार्य करने हेतु बाजार में जाने पर भी दुकानों से सामान खरीदने पर भी भारी परेशानी होती है शराबियों का अड्डा बनकर रह गया है नगर का नेहरू रोड महिलाओं ने शराब के ठेकों को निरस्त कराई जाने की मांग की है महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर शराब का ठेका यहां से नहीं हटाया गया तो तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस अवसर पर सुषमा देवी माहेश्वरी पूनम देवी राखी नंद कुमार रमेश राखी सविता निकिता आदि मौजूद रहे। समझो भारत न्यूज से पत्रकार नदीम कुरैशी की रिपोर्ट
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment