बेहराम शाह के मजार पर उमड़ी भीड़

बिड़ौली/शामली। बिडौली सादात में पीर बेहराम शाह के मजार पर ज्येष्ट माह की पहली जुमेरात को जायरीनों की भीड़ उमड़ी। रात में मुकाबला ए कव्वाली में लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। पीर बेहराम शाह की मजार पर प्रतिवर्ष, इस महीने के चारो जुमेरात को मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमे कई प्रदेशों के सैंकड़ों अकीदत मंद आकर अपनी मुरादे मांगते हैं। 
    बृहस्पतिवार को साल का पहला मेला लगा। जिसमे कई प्रदेशों के जायरीनों ने मेले में शिरकत कर मजार की जियारत कर चादर चढ़ाई मन्नत मांगी। दरगाह के सज्जादा नशी ने बताया कि ज्एष्ठ माह की पहली जुमेरात से पीर बेहराम शाह के मजार पर सैकड़ों वर्षों से मेला लगता आ रहा है। यह मेला इस महीने की चारों जुमेरात को आयोजित होगा। मेले में रात के समय सूफी गुलाम साबिर व साबरी आरिफ की टीम के बीच रोचक मुकाबला ए कव्वाली हुआ, जिसमे गांव सहित क्षेत्र के लोगों की खासी भीड़ रही। मेले में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़ आदि प्रदेशों से जायरीनों का तांता लगा रहा। समझो भारत न्यूज से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment