बडौत संवाददाता बड़ौत नगर की छपरोली चुंगी अमृत जीवन हॉस्पिटल में किसान की देन मूवी रिलीज होने पर इस मूवी को अमृत जीवन हॉस्पिटल टीम के सभी डॉक्टरों ने देखा और मूवी अच्छी लगी किसानो की देन मूवी के डायरेक्टर अनुज जैन उर्फ मोनू को सम्मानित किया जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डायरेक्टर मनोज तोमर ढिकाना ने कहा की यह मूवी किसानों के सम्मान के लिए बनाई गई है इस मूवी को आज देश प्रदेश के किसान देखकर मूवी के डायरेक्टर का सराहनीय कदम बता रहे हैं इस मूवी फिल्म की शूटिंग बडौत तहसील क्षेत्र के ढिकाना गांव में हुई है गांव के किसनो ने भी इस मूवी की प्रशंसा की है।इस मौके पर यूट्यूब चैनल अनुज बागपत फिल्म्स पर किसान की देन मूवी के डायरेक्टर अनुज जैन उर्फ मोनू के साथ वार्तालाप करते हुए उनका सराहनीय कदम बताया।इस मौके पर पारस जैन धर्मेंद्र वर्मा अमित कुमार मनोज तोमर मुदित जैन सौरभ अनस डॉ अजय गर्ग डॉक्टर सुनीता खोखर डॉक्टर अजय चौहान विशाल चौहान दिशा छाया मेघा गोस्वामी गुंजन राठी नासिर सिद्दीकी साहिल विनीत तोमर शिवानी विकास किशन सिंह आदि मौजूद रहे। बागपत बड़ौत से नदीम कुरैशी की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment