बडौत नगर में व्यापारियों की बैठक संपन्न

बडौत नगर में व्यापारियों की बैठक में व्यापारियों की एकता पर बल दिया गया
इंडिस्ट्रीज ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक एसोसिएशन के जिला कार्यालय जिन्दल निवास नेहरू रोड पर जिलाध्यक्ष डॉ योगेश जिन्दल की अध्यक्षता मे हुई बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष अंकुर जैन प्रधान  ने किया,  बैठक मे मिस्त्री यूनियन के अध्यक्ष यूनुस प्रधान को अंकुर जैन की संतुती और राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रिंस कंसल के अनुमोदन पर इंडिस्ट्रीज ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया. इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे डॉ जिन्दल ने कहा की हमारे लिए पार्टी बाद मे हैं सबसे पहले व्यापारी हित है यदि किसी व्यापारी भाई चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंध रखता हो पीड़ित होगा तो उसकी मदद के लिए हमारी टीम वहा जाकर उसकी मदद करेंगी, अंकुर जैन ने कहा की बुधवार की साप्ताहिक बंदी मे बाजार बंद होना चाहिए, नवनियुत जिला उपाध्यक्ष यूनुस प्रधान ने कहा की मे कंधे से कन्धा मिलाकर व्यापारी हित मे कार्य करूँगा, बैठक मे अयूब खान, दानिश कुरैशी, अनस कुरैशी  रोबिन गोयल, अतुल जैन, आदि उपस्थित थे। समझो भारत न्यूज बड़ौत से नदीम कुरैशी की रिपोर्ट
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment