लिलौन खेड़ी के दो सगे भाइयों की पूर्वी यमुना नहर में डूबने से हुई मौत

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां गर्मी से राहत पाने के लिए नहर में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। जब हादसे की जानकारी परिवार तथा गांव में पहुंची तो परिवार मे कोहराम मच गया तथा गांव में मातम छा गया वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जानकारी के अनुसार, यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव लीलोन की है। मृतक भाइयों की पहचान अनुज और विशाल के रूप में हुई है, जो दोनों दसवीं कक्षा के छात्र थे। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी से बचने के लिए दोनों भाई पूर्वी यमुना नहर में नहाने के लिए गए थे, जहां नहाते समय वे गहराई में चले गए और डूब गए। दोनों भाइयों को नहर से निकाल कर जिला हॉस्पिटल लेकर पहुँचे ग्रामीण।डॉक्टर ने दोनों को म्रत किया घोषित। जानकारी के अनुसार एक भाई की उम्र 18 वर्ष व दूसरे की उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शामली ज़िला ब्यूरो चीफ़ शौकीन सिद्दिकी के साथ कैमरामैन रामकुमार चौहान की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment