मारुति पेपर मिल मालिक ने अपने मुनाफे के लिए हाइवे पर ही बना दिए कूड़े के पहाड़, गांव के हालात बद से बदतर जीना हुआ मुहाल

शामली जिले के सबसे बड़े और मुख्य दिल्ली - सहारनपुर हाईवे पर स्थित गांव सिक्का में मारुति पेपर मिल मालिकों की गुंडागर्दी देखने को मिली है कई सालों में धीरे धीरे पेपर मिल मालिक ने अपने निजी मुनाफे के लिए गांव की पूरी आबादी को बीमारी की और धकेलना शुरू कर दिया , गांव सिक्का के इस  पेपर मिल के सामने पड़े कूड़े के ढेर ( बड़े बड़े पहाड़ ) आपको दूर से ही दिखाई दे जाएंगे स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर बड़े-बड़े महानगरों से लाकर कूड़े के पहाड़ बना दिए गए है जिससे गांव वाले काफी परेशान हैं।
और उनमें पेपर मिल के मालिक के ख़िलाफ़ भारी आक्रोश है ग्रामीणों ने बताया इन कूड़े के पहाड़ों से गांव में बीमारी फैलती जा रही है। गांव में इतनी तेजी से बीमारी फैल रही है कि रोजाना
 गांव में करीब 50% लोग काला पीलिया के शिकार हो चुके हैं और पानी देखने में पीला पड़ जाता है किसी भी जगह का पानी समरसेबल या टंकी का पानी हो सब खराब हो चुका है
मारुति पेपर, मिल के मालिक ने यहां पर इतना बड़ा कूड़े का पहाड़ लगा दिया है कि लोगों को इसकी बदबू से जीना मुश्किल हो 
चुका है और यहां के स्थानीय लोगों ने कई बार तहरीर देकर शासन - प्रशासन को सूचित किया सूचना पर कर कोई कार्रवाई नहीं हुई है । स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को हमने कई बार लिख कर दिया है और 3 साल से लगातार लिखित शिकायत दी गई 
एक व्यक्ति ने नाम ने छापने की शर्त पर बताया कि ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत करने शामली क्लेट्रैक्ट गए तो कई वर्ष पूर्व उसने साथ तहसील परिसर में ही मारपीट की गई थी कई बार यहां पर झगड़े की भी नौबत आ चुकी है।
लेकिन बड़े लोगों के खिलाफ़ अगर शिकायत करें भी तो पुलिस और आला अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते हद तो यह है कि यहां पर मिल गेट के सामने मुख्य हाइवे पर दोनों साइड में वाहनों की तीन लंबी लाइने लगती है। जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है और कई बार यहां पर इन गाड़ियों की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है।
जहां कई बार दुर्घटना तक चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारे यहां पर कोई भी प्रधान मेंबर और यहां के विधायक तक की भी; हिम्मत नहीं है की फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कोई आवाज उठा सके अब देखना होगा कि शासन और प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता है। समझो भारत न्यूज से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment